11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : घड़ी की सूई 12 पर पहुंचते ही हैपी न्यू ईयर से गुंजा शहर

- युवाओं ने आतिशबाजी कर नये साल को अपने ढंग से किया सलिब्रेट

कटिहार. नववर्ष के आगमन को लेकर मंगलवार को हर तरफ उमंग का माहौल रहा. हर कोई नववर्ष अपने-अपने अंदाज में मनाने को लेकर तैयारी में जुटे रहे. नववर्ष की सारी तैयारियां लोगों ने पूरी कर ली है. जबकि कई स्थानों पर तो वर्ष 2024 कुछ खट्टे कुछ मीठी यादों के साथ इस वर्ष को अलविदा अपने-अपने अंदाज में भी किया गया. खास कर युवा वर्ग रात्रि में घड़ी की सूई जैसे ही 12:00 बजी अपने अंदाज में नव वर्ष की आगमन को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. हालांकि रात्रि में देर रात डीजे की धुन पर प्रशासन द्वारा बंदीशे रहने के कारण चौक-चौराहों पर डीजे की धुन पर युवा वर्ग थिरकते हुए नजर नहीं आये. लेकिन अपने घरों में मंदिरों में नव वर्ष के आगमन को लेकर इसे अपने अंदाज में जरूर सेलिब्रेट किया गया. कहीं पर केक काटे गए तो कहीं पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. नव वर्ष के आगमन को लेकर शहर के मुख्य मंदिरों में भी जोरों की तैयारी रही. शहर का बड़ी दुर्गा मंदिर को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया गया है. जहां रंग बिरंगी लाइट बड़े-बड़े साउंड बॉक्स लगाए गए हैं. जहां नव वर्ष के आगमन के मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. दूसरी तरफ शहर के अड़गड़ा चौक स्थित श्याम मंदिर में युवाओं द्वारा नव वर्ष बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया, जहां मंदिर में मंगलवार को देर रात भजन का आयोजन किया गया. जहां स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. रात्रि के 12:00 बजते ही सभी ने पूरे उत्साह के साथ केक काटकर नये साल में प्रवेश करते हुए इसे अपने अंदाज में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. मौके पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी की. सभी एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें