उत्साह के साथ नव वर्ष का किया स्वागत

उत्साह के साथ नव वर्ष का किया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:28 PM

प्रतिनिधि, कुरसेला कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों ने उत्साह के साथ नया साल का स्वागत किया. नया वर्ष 2025 के आगमन पर मित्रों, रिश्तेदारों, करीबियों को बधाई देने का सिलसिला मंगलवार रात 12 बजे से ही शुरु हो गया. युवा वर्ग पिकनिक स्पाटों पर नया वर्ष मनाने निकल पड़े. गाईड बांध झील के साथ संगम के पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने वाले पहुंचते रहे. इससे इतर महिला, पुरुष श्रद्धालुओं ने त्रिमोहनी संगम तट पर गंगा स्नान कर पूजा अर्चना किया. गंगा नदी पार कर श्रद्धालु ने बाबा बटेशनाथ मंदिर पहुंच कर अराध्य देव महादेव पर जलाभिषेक कर पुजा किया. क्षेत्र के अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि शांति सौभाग्य का कामना किया. क्षेत्र के प्रसिद्ध वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना किया. अपने-अपने ढंग से लोगों ने नये साल को किया सेलिब्रेट प्रतिनिधि, कदवा प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाया गया. सर्द हवा एवं हांड कंपकंपाने वाली ठंढ के वावजूद क्षेत्र के लोगों ने नववर्ष को अपने अपने ढंग से मनाया. कोई भजन कीर्तन, सत्संग कर तो कोई पिकनिक मना कर नये वर्ष के आगमन को मनाया. रात बारह बजते ही पटाखे फोड़े जाने लगे. क्षेत्र के कुम्हड़ी, कदवा, चांदपुर, परभेली, सोनैली आदि जगहों के बाजार में मीट, मछली, मुर्गा, मिठाई की जमकर बिक्री हुई. दिनभर बाजार में लोगों की भीड़ नजर आ रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version