नवविवाहिता का ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में मौत

नवविवाहिता का ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 9:00 PM

ग्रामीणों द्वारा दबी जुबान से जताई जा रही हत्या की आशंका

प्रतिनिधि, आबादपुर

बारसोई प्रखंड के नलसर पंचायत स्थित नलसर ग्राम में एक नवविवाहिता छवि खातून (20 वर्ष ) का शव उसके ससुराल से संदेहास्पद स्थिति में शुक्रवार की दोपहर को बरामद हुआ है. ससुराल से अचानक से उक्त विवाहिता का शव बरामद होने से आस-पास के इलाके में यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई. मौके पर सैकड़ों लोग शव को देखने के लिए उसके ससुराल पहुंच गये. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दबी जुबान में उक्त नवविवाहिता की हत्या कर देने की आशंका जताई जा रही थी. साथ ही हत्या को आत्महत्या साबित करने की बात कही जा रही है. गौरतलब हो कि मृतका का मायके बारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित भवानीपुर ग्राम में स्थित है. मृतिका भवानीपुर ग्राम निवासी बायसू की पुत्री बताई जा रही है. बताये चलें कि छवि का विवाह अब से लगभग दो वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार नलसर ग्राम निवासी जैनुल के पुत्र चेरा उर्फ सालेहनूर के साथ हुआ था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त नवविवाहिता के मामले को कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाज के कथित ठेकेदारों के द्वारा ले-देकर रफा-दफा करने की बात कही जा रही है. मृतका की जान की कीमत दस लाख रुपये लगाई जा रही है. इसके लिए मृतका के माता-पिता पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्हें मुंह बंद रखने की हिदायत दी जा रही है. मृतका के शव को आनन फानन में दफनाने की बात कही जा रही थी. वहीं इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version