नशेड़ी पति के साथ जाने से नव विवाहित ने किया इनकार

बारसोई नगर पंचायत के अब्दाल टोली का है मामला

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 10:04 PM

बारसोई. बारात लेकर रुखसत कराने गए नाशेड़ी पति के साथ नव विवाहिता ने जाने से मना कर दिया. इसके कारण मेहर की रकम लौटाने का वादा कर दूल्हे संग पूरी बाराती बैरंग लौट गयी. इस दौरान रात भर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बारसोई के अब्दाल टोली स्थित मोहम्मद राजा 20 बारात लेकर गाजे बाजे के साथ अपनी नई नवेली दुल्हन का रुखसत कराने बलतर पंचायत के गांव में गया. जहां दूल्हे के साथ दोस्त ने मिलकर नशे का सेवन किया तथा आपस में झगड़ने लगे. यह बात नव विवाहित दुल्हन एवं उनके परिवार वालों को पता चली. यह देख नव विवाहिता दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. इन दोनों का निकाह पूर्व में हो चुका था. जिस कारण पंचायती के दौरान मेहर की रकम साढे आठ लाख रुपए लौटने का निर्णय हुआ. अकस्मात राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण दूल्हा पक्ष वालों ने राशि लौटाए जाने का वादा कर बाराती संग बैरंग लौट आये. इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैरंग लौटे दूल्हा ने अपने घर आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की. पर समय रहते परिवार वालों ने देख लिया और इलाज कर उसकी जान बच गयी.

अपहृता को किया बरामद

कुरसेला. थाना कांड संख्या 125/23 की अपहृता को पुलिस ने बरामद कर न्यायलय के आदेश अनुसार उसके परिजनों को सौंप दिया. मामले में 17 जून 2023 को परिजन ने इसके अपहरण को लेकर कुरसेला थाना में मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी के आवेदन पर पुलिस ने भादवि धारा 365/366 (ए) के तहत मामला दर्ज कर अपहृता की तलाश शुरु कर दिया था. लगभग 11 महीने बाद अपहृता को बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version