केबी झा कॉलेज में करोड़ों से बना स्वीमिंग पुल का मतगणना बाद ली जायेगी खबर : डीएम
जिले में खेल व्यवस्था में सुधार को ले डीएम ने की अलग-अलग खेल संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक
कटिहार. जिले के बच्चों के खेल में गति देने के लिए डीएम के सभागार में मंगलवार को एक बैठक अलग-अलग खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की. इस दौरान ताइक्वांडो, कबड्डी, वुशु एवं बैडमिंटन पर विशेष रूप से चचा के साथ विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. डीएम मनेश कुमार मीणा द्वारा खेल संघ के पदाधिकारियों व मौजूद अलग-अलग प्रखंडों के शारीरिक शिक्षकों को अपने अपने क्षेत्र में खेल को विकास को लेकर रिपोर्ट बनाने पर बल दिया गया. महेश्वरी एकेडमी, इस्लामियां, कुरसेला व मनिहारी के शिक्षकों ने स्थल को लेकर अवगत कराया गया. जहां स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स निर्माण किया जा सकता है. इस दौरान डीएम को अवगत कराया गया कि केबी झा कॉलेज में वर्षों पूर्व बना करोड़ों रुपये से स्वीमिंग पुल का ढांचा तैयार किया गया था. पूरा नहीं होने की वजह से आज किसी काम का नहीं रह गया है. जिसका नतीजा है कि बेकार साबित हो रहा है. जिस पर डीएम ने मतगणना के बाद उस पर खबर लेने की बात कही. डीएम ने बताया कि लोकसभा मतगणना के बाद कहां-कहां ट्रेक व मिनी स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स का निर्माण संभव हो इसका डिटेल्स आगामी बैठक में लाने का कहा गया. खासकर मिनी स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स के तहत ऐसा इंडोर हो जिसमें इंडोर गेम में वुशु, कबड्डी, ताइक्वांडो व स्वीमिंग पुल के रूप में काम आ सके. इसके लिए स्थान चयन करने के सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. मौके पर सीनियर डिप्टी कलेक्टर सह खेल पदाधिकारी सदफ आलम, डीपीओ केएन सीदा, ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह अंतरार्ष्ट्रीय रेफरी मनोज कुमार सिंह, बैडमिंटन संघ के सचिव संजीव कुमार सिंह, वुशु के सचिव सतीश कुमार, क्रिकेट से बद्रे आलम, कबड्डी संघ की ओर से सुनील कुमार, फुटबॉल संघ की ओर से सुभाशीष मुमू, शारीरिक शिक्षक आसित सेन, चंगेज खान, खेल कार्यालय के कर्मचारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है