एनएफ रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में किया बदलाव
कुछ ट्रेनें कटिहार रेल मंडल से परिचालित होगी, तो कुछ ट्रेनें वाया कटिहार होकर चलेगी
कटिहार. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने दस महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में संशोधन कर नये समय सारणी से ट्रेनों का परिचालन किया गया. ट्रेनों के समय में बदलाव यात्री सुविधा बढ़ाने और समय पालन में सुधार के लिए संशोधन किए गये हैं. जिनमें कुछ ट्रेन कटिहार रेल मंडल से परिचालित होगी तथा कुछ वाया कटिहार होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी 16:40 बजे पहुंचेगी और 16:50 बजे रवाना होकर अगले दिन डिब्रूगढ़ 14:05 बजे पहुंचेगी. ट्रेन के सभी निर्दिष्ट ठहराव पर भी समय संशोधन किया गया है. ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी 08:40 बजे पहुंचेगी और 08:50 बजे रवाना होकर अगले दिन डिब्रूगढ़ 05:20 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 22503 कन्याकुमारी- डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस मरियानी 16:20 बजे पहुंचेगी और 16:25 बजे रवाना होकर उसी दिन डिब्रूगढ़ 20:50 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 22501 एसएमवीटी बेंगलुरु- न्यू तिनसुकिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस किशनगंज 19:15 बजे पहुंचेगी और 19:17 बजे रवाना होकर अगले दिन न्यू तिनसुकिया 16:25 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 15818 नाहरलगुन- शुखोवि डोनी पोलो एक्सप्रेस चापरमुख 05:55 बजे पहुंचेगी और 05:57 बजे रवाना होकर उसी दिन शुखोवि 09:50 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 15613 गुवाहाटी- मुरकंगसेलेक लाचित एक्सप्रेस उत्तर लखिमपुर 04:10 बजे पहुंचेगी और 04:15 बजे रवाना होकर उसी दिन मुरकंगसेलेक 07:50 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 15967 रंगिया- लीडो एक्सप्रेस बरहाट 17:31 बजे पहुंचेगी और उसी दिन 17:33 बजे रवाना होकर उसी दिन लीडो 21:45 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 15665 गुवाहाटी- मरियानी बीजी एक्सप्रेस गुवाहाटी से संशोधित समय 14:40 बजे रवाना होगी और उसी दिन मरियानी 23:50 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 15669 गुवाहाटी- डिब्रूगढ़ नागालैंड एक्सप्रेस गुवाहाटी से संशोधित समय 20:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन डिब्रूगढ़ 10:40 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 12067/12068 गुवाहाटी- जोरहाट टाउन- गुवाहाटी जनशताब्दी एक्सप्रेस, गुवाहाटी/जोरहाट टाउन से संशोधित समय क्रमशः 06:20/14:35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन अपने गंतव्य क्रमशः 13:05/21:20 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा, दोनों ट्रेनों के सभी निर्दिष्ट स्टेशनों पर समय संशोधन किया गया है.
कहते हैं अधिकारी
यह उम्मीद की जाती है कि नये समय-सारणी से पूसी रेलवे में बेहतर ट्रेन परिचालन में मदद मिलेगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर वास्तविक समय के आधार पर ट्रेन परिचालन की स्थिति और अनुसूची के विवरण की जांच कर लें.
कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है