13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएफ रेलवे ने अप्रैल में माल अनलोडिंग में की बढ़ोतरी

Railway

कटिहार.एनएफ रेलवे के कटिहार सहित अन्य रेल मंडल में माल अनलोडिंग में निरंतर वृद्धि दर्ज कर रही है. अप्रैल माह के दौरान एनएफ रेलवे में मालगाड़ी के 1130 रेकों की अनलोडिंग की गयी है. रेलवे ने उक्त महीने के दौरान कटिहार सहित एनएफ रेलवे के पांच-पांच रेल मंडल में एफसीआई चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, खाद्यान्न, उर्वरक, सीमेंट, कोयला, सब्जियां, ऑटो, टैंक और अन्य वस्तुओं का परिवहन किया है. इसे अपने क्षेत्राधिकार के विभिन्न गुड्स शेडों में अनलोड किया है.

अप्रैल माह के दौरान

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के क्षेत्राधिकार के अधीन उसी महीने में कटिहार रेल मंडल के पश्चिम बंगाल क्षेत्र सहित अन्य रेल मंडल में 76 और बिहार में 69 फ्रेट रेकों को भी अनलोड किया गया.असम में मालगाड़ियों के कुल 540 रेक, त्रिपुरा में 25 रेक, नागालैंड में 18 रेक, अरुणाचल प्रदेश में 9 रेक, मणिपुर में 3 रेक और मिजोरम में 5 रेक अनलोड किए गये है.

उन्नत टर्मिनल एवं गुडस शैडों के चालू होने से हुई है सुविधा

उन्नत टर्मिनल हैंडलिंग सुविधाओं और अधिक गुड्स शेडों के चालू होने से ग्राहकों और अन्य स्टेकधारकों के लिए सीमित समय सीमा के भीतर आवक रेकों को उतारने और खाली करने के लिए अनलोडिंग का कार्य अधिक सुविधाजनक हुआ है. सभी स्तरों पर अनवरत निगरानी के परिणामस्वरूप टर्नअराउंड समय में भी कमी आई है. अनलोडिंग दक्षता में वृद्धि हुई है.

कहते हैं मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी

आवश्यक और अन्य वस्तुओं का नियमित रूप से परिवहन न केवल आमलोगों की जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, बल्कि क्षेत्र की स्थानीय आर्थिक गतिविधि को चालू और विकसित रखने के लिए भी किया जा रहा है.सब्यसाची डे, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एन एफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें