एनजीपी के पार्किंग स्थल को किया गया अन्यत्र शिफ्ट
कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरेंद्र चंद्र कलात ने स्थल का किया निरीक्षण
कटिहार. कटिहार रेल मंडल के एनजेपी रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बिल्डिंग के कार्य को लेकर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन की वाहन पार्किंग और आने- जाने के रास्ते को नयी जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरेंद्र चंद्र कलात ने दी. उन्होंने बताया कि कटिहार रेल मंडल के एनजेपी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के तर्ज पर बनाया जा रहा है. जिसके लिए एनजीपी रेलवे स्टेशन पर बने पार्किंग स्थल अन्यत्र शिफ्ट किया गया है. इसके लिए पार्किंग स्थल पर शेड, शौचालय पेयजल की व्यवस्था की उपलब्धता को लेकर एनजेपी एडीआरएम संजय सिल्वार ने निरीक्षण किया तथा रेल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. सीनियर डीसीएम ने बताया कि यह पार्किंग स्थल 18 जून सुबह 06:00 बजे से चालू कर दी जायेगी.
गुवाहाटी व न्यू जलपाईगुड़ी वाया बिलासीपाड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
कटिहार. यात्रियों की सुविधा के लिए एनएफ रेलवे कटिहार रेल मंडल के एनजीपी से गुवाहाटी के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन वाया चापर, बिलासीपारा, गौरीपुर, गोलकगंज, तुफानगंज होकर गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने दी. उन्होंने कहा कि ट्रेन संख्या 05698/05697 (गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी) 18 जून से 01 जनवरी तक दोनों दिशाओं में संचालित होगी. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से पश्चिम असम और उत्तर बंगाल के विस्तृत अंचल के लोगों को गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी तक आसान पहुंच मिलेगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05698 (गुवाहाटी- न्यू जलपाईगुड़ी) 18 जून से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को गुवाहाटी से 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 08:15 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05697 (न्यू जलपाईगुड़ी- गुवाहाटी) 19 जून से 01 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 11:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन गुवाहाटी 19:30 बजे पहुंचेगी. सभी वर्गों के यात्रियों की सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है