एनजीपी- पटना व कामाख्या-कटरा के बीच चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने लिया फैसला
न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. उक्त जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरेंद्र चंद्र कलात ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 05740 न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए दो नवंबर को 5:00 बजे खुलेगी तथा 17:40 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रति शनिवार 30 नवंबर तक परिचालित होगी. जबकि ट्रेन संख्या 05739 पटना से नवंबर को प्रति रविवार 19:30 बजे पटना से रवाना होगी. यह ट्रेन अपने समय अवधि तक पांच फेरे लगायेगी. जबकि श्री मां वैष्णोदेवी कटरा से कामाख्या के लिए 28 अक्तूबर एवं दो नवंबर को पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन नंबर 04679 कामाख्या से 6:00 बजे खुलेगी जो अगले दिन 6.20 बजे मां वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 04680 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से 28 अक्तूबर एवं दो नवंबर को कटरा से 18.40 बजे खुलेगी तथा अगले दिन 21:00 कामाख्या पहुंचेगी. कटिहार-मनिहारी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन कटिहार. कटिहार-मनिहारी के बीच 26 अक्तूबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसकी जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरेंद्र चंद्र कलात ने दी. उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 26 अक्तूबर से कटिहार मनिहारी के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. ट्रेन नंबर 07540 कटिहार से 26 अक्तूबर को 20.30 बजे रवाना होगी जो 19 नवंबर तक चलेगी. जबकि 07539 मनिहारी से 5.14 बजे खुलेगी. यह ट्रेन 20 नवंबर तक परिचालित होगी. प्री इंटरलॉकिंग को लेकर दो दर्जन ट्रेनें रही रद्द कटिहार. एनएफ रेलवे के रेल डिवीजन में प्री नॉन इंटरलॉकिंग व इंटरलॉकिंग व डबल लाइन को लेकर सीआरएस इंस्पेक्शन के करण इस रूट की दो दर्जन ट्रेनें रद्द रही. कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी जाने वाली 22227 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 26 अक्तूबर से लेकर 28 अक्तूबर तक रद्द रहेगी. जबकि ट्रेन नंबर 22 228 गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन 26 से 28 अक्तूबर तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 5698 गुवाहाटी से एनजेपी स्पेशल ट्रेन 29 अक्तूबर तक तथा 05697 न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर तक रद्द रहेगी. इसके अतिरिक्त किस रूट पर परिचालित 22 ट्रेन रद्द है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है