सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर एनएचएम कर्मियों ने जताया आक्रोश

मांगों को लेकर 19वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे एनएचएम कर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:03 PM

कटिहार. अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों का गुरुवार को 13वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. बिहार संविदा कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अपनी मांगों के समर्थन में एनएचएम कर्मियों ने गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. सभी कर्मी अपना आक्रोश जताते हुए सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एनएचएम कर्मियों ने कहा कि इतने दिन बीत गये हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. कर्मियों ने कहा कि यहां तक की अपने हक की मांग करने पर हम कर्मियों के ऊपर जो आंदोलन में शामिल है. उन्हें चिन्हित कर उन पर एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है. कर्मियों ने कहा कि इससे हम डरने वाले नहीं है. जब तक हमारी मांगों को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तब तक हम सभी का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा. सभी ने कहा कि हमारी मांग पूरी तरह से जायज है. हमारी मांगे है की समान कार्य समान वेतन दिया जाय, फेस अटेंडेंस को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जाए, एनएचएम संविदा कर्मियों को यदि फेस अटेंडेंस बनाना है तो इसका हम विरोध नहीं करते हैं. बल्कि यह नियम स्थाई कर्मियों के ऊपर भी लागू किया जाए, संविदा कर्मियों का नियमितिकरण एवं पब्लिक हैल्थ केडर का निर्माण हो, ससमय वेतन उपलब्ध कराया जाय, पिछले पांच माह का बकाया वेतन उपलब्ध कराया जाय, फ्रास सिस्टम अगर लागू हो तो स्वास्थ विभाग में सभी के लिए समान रूप से लागू हो, सुदूर स्थानों पर स्वास्थकर्मियों की ड्यूटी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में होने आवागमन के साधन एवं नेटवर्क की अपर्याप्तता के कारण फ्रास संभव नहीं है. इस अवसर पर अध्यक्ष अनामिका कुमारी, उपाध्यक्ष दौलत कुमार, संपत कुमार, डेजी कुमारी, सचिव नेहा सिंहा, उषा कुमारी, भागीरथ कुमार, योगेश शर्मा, मनोज, अनिकेश, सगीर अहमद, अभिषेक, कृष्णा हलदर, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version