नौ जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का होगा अलग-अलग रूट में होगा परिचालन

रेल प्रशासन ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट इंट्रेंस कंपेटिव एग्जामिनेशन 2024 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नौ जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग रूट में शुरू किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:32 AM

कटिहार. रेल प्रशासन ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट इंट्रेंस कंपेटिव एग्जामिनेशन 2024 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नौ जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग रूट में शुरू किया है. ट्रेन सं 03202/ 03201 पटना, कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन सं 03202 पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 21, 22 एवं 23 जून को पटना जंक्शन से तीन बजे खुलकर उसी दिन 09.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन वापसी में ट्रेन सं 03201 कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 21, 22 एवं 23 जून को कटिहार से 10.15 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे पटना जं पहुंचेगी. उसी प्रकार रेल प्रशासन ने पटना-गया-पटना, पटना-डीडीयू-पटना, सहरसा-पटना-सहरसा, रक्सौल-पटना-रक्सौल, बेतिया-पटना-बेतिया, मुजफ्फरपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर-भागलपुर-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन अलग अलग रूट में निर्धारित दिन में परिचालित होगी. जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version