Loading election data...

नितिन व हीरा ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिखाया दम, गोल्ड पर जमाया कब्जा

नितिन भारती केबी झा कॉलेज, तो हीरा कुमार बीएम कॉलेज का है छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:59 PM

कटिहार. पूर्णिया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पूर्णिया महिला कॉलेज में अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में केबी झा कॉलेज के नितिन भारती व बीएम कॉलेज बरारी के हीरा कुमार ने परचम लहराया है. दोनों खिलाड़ी ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड पदक लाने में कामयाब रहे. मालूम हो कि पूर्णिया महिला महाविद्यालय, पूर्णिया में सात से 10 अगस्त 2024 तक अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में केबी झा महाविद्यालय, कटिहार से एक खिलाड़ी नितिन भारती और बीएम कॉलेज बरारी, कटिहार से एक खिलाड़ी हीरा कुमार ने भाग लिया था. कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह (अंतरराष्ट्रीय रेफरी), महासचिव शैलेंद्र सिन्हा उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, विकास सिंघम, इमरान, रूबी कुमारी, कुमार गौरव, भाव्या, दिव्यम, सचिन आदि ने दोनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी है. संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कटिहार के खिलाड़ी खेल से नहीं व्यवस्था से हार रहे हैं. ऐसा इसलिए कि खेल व खिलाड़ियों के प्रति महाविद्यालय प्रशासन से लेकर प्रबंधन तक उदासीन हैं. संसाधनों के अभाव में अपने दम पर खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. कटिहार जिला में चार अंगीभूत महाविद्यालय व पांच संबद्ध महाविद्यालय में से मात्र एक-एक खिलाड़ी केवल दो महाविद्यालयों से प्रतियोगिता में भाग लेना खेल के प्रति स्पष्ट रूप से कॉलेज प्रशासन की ओर से उदासीनता को दर्शाता है. कटिहार से छह राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो रेफरी ने उपरोक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभायी. जिसमें विकास यादव, शिवशंकर झा, ललन कुमार, श्रेष्ठ राज, राहुल कुमार दास, एवं सिमरन कुमारी हैं.

डीएस कॉलेज से एक भी खिलाड़ी ने नहीं लिया भाग

डीएस कॉलेज पूर्वोत्तर बिहार का नामी गिरामी माना जाता है. एक समय में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में डीएस कॉलेज, कटिहार टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुकी है. इसके बावजूद अन्य महाविद्यालयों से एक भी खिलाड़ी को नहीं भेजा गया. अन्य खेलों में भी महाविद्यालयों के द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है. कटिहार से अविनाश सहनी ने इसी साल वियेतनाम में आयोजित आठवीं एशियन चैंपियनशिप 2024 में भाग लिया था. उसने बिहार से बाहर दूसरे राज्य में अपना नामांकन कराया है. ऐसा इसलिए कि पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित करवा लेती है. राष्ट्रीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में आज तक कभी भी टीम नहीं भेजती है. जिसके वजह से छात्रों का खेल में भविष्य चौपट हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version