18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाव दुर्घटना: तीसरे दिन भी लापता सात लोगों का नहीं मिला सुराग

मेघु टोला घाट पर गंगा नदी में नाव हादसे में लापता सात लोगों का तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया.

अमदाबाद. मेघु टोला घाट पर गंगा नदी में नाव हादसे में लापता सात लोगों का तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया. मेघु टोला घाट से झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत सकरी गली जाने के क्रम में रविवार को गंगा नदी में नाव हादसा हुआ था. नाव पर सवार 18 लोगों में से एक बच्चा समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गयी थी. सात लोग लापता हो गये थे, जबकि आठ लोगों को बचाया गया था. एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय लोगों द्वारा लापता की खोजबीन की जा रही है. तीसरे दिन भी लापता व्यक्तियों का कुछ पता नहीं चल पायी है. एसडीआरएफ की टीम द्वारा दो रबर बोट से गंगा नदी में तलाशी की जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गंगा नदी में जाल लगाकर खोजबीन की जा रही है. लापता व्यक्तियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

लापता के परिजनों में बढ़ती जा रही निराशा

लापता सुदाम मंडल का दो पुत्र एवं दो पुत्री है. संजय मंडल का दो पुत्र एवं चार पुत्री है. घटना के बाद संजय मंडल की पत्नी रेणु देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दिलीप मंडल की 6 पुत्री है. जिसमें 6 वर्षीय स्वीटी कुमारी एवं पिता दिलीप मंडल का दामाद मुकेश मंडल भी लापता है. मुकेश मंडल की शादी करीब एक वर्ष पूर्व में हुई थी. अजय मंडल का दो पुत्र एवं एक पुत्री है. अजय मंडल के करीब डेढ़ वर्षीय पुत्र की नाव हादसे में मौत हो गयी है. मृतक पवन मंडल एवं सुधीर मंडल व लापता दिलीप मंडल रिश्ते में तीनों समधी थे. दिलीप मंडल अपनी 6 वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी, दामाद मुकेश मंडल, समधी पवन मंडल एवं सुधीर मंडल बहनोई अजय मंडल, कालीचरण मंडल, बहन झूमा देवी इत्यादि के साथ मां के देहांत होने पर मेघु टोला घाट से छोटी नाव (डेंगी) पर सवार होकर झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के सकरी समदा जा रहे थे. तभी गंगा नदी के बीच धार में नाव डूबकर नदी में समा गयी. अमदाबाद में इस तरह का बड़ा नाव हादसा पहली बार हुआ है.

पूर्व सांसद ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात

अमदाबाद. नौका दुर्घटना में मृतक पवन मंडल एवं लापता मुकेश मंडल के घर पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान जदयू के एसटी एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष सह मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शंभू सुमन व जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, जदयू जिला महासचिव शिवानंद सिंह निषाद सहित कई जदयू नेता मौजूद थे. पूर्व सांसद एवं एसटी एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष व उपरोक्त नेताओं ने मेघु टोला घाट पहुंचकर गंगा नदी में चल रहे लापता लोगों के खोजबीन कार्य का जायजा लिया.

हादसे में आठ लोगों की जान बचाने वाले गब्बर व सुरेश को किया सम्मानित

अमदाबाद. नाव हादसे में आठ लोगों की जान बचाने वाले गब्बर सिंह एवं सुरेश सिंह को एसपी वैभव शर्मा ने पुलिस कार्यालय बुलाकर अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. अमदाबाद थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि जलेबी टोला गांव के गब्बर सिंह एवं सुरेश सिंह ने रविवार को हुई नौका हादसे में आठ लोगों की जान बचायी थी. उनकी बहादुरी के लिये पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने अंग वस्त्र देकर दोनों भाइयों को सम्मानित किया है. मौके पर मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, अमदाबाद थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पुलिस उपाधिक्षक रक्षित एचएन सिंह, सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह, बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें