राशन कार्ड में ई केवाइसी नहीं होने पर नाम कट जायेगा : आपूर्ति पदाधिकारी

इ-केवाइसी को लेकर एसओ ने डीलरों को दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:37 PM

बलिया बेलौन. राशन कार्डधारियों का ई केवाइसी करने को लेकर बारसोई एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम ने कई बार बैठक की है. इसके बाद भी उपभोक्ता उदासीन बने हुए हैं. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया की राशन कार्ड में सभी लाभार्थियों को ई केवाईसी कराना अनिवार्य है. सरकार के बार-बार निर्देश देने के बाद भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने अभी तक ई केवाईसी नहीं किये जाने से उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिये जायेंगे. आजमनगर प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार ने सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को लोगों को जागरूक कर सभी उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द ई केवाईसी का कार्य पूरा करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जो भी लाभुक अपने कार्ड में ई केवाईसी अगर नहीं जुड़वाते हैं, तो उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेगा. इसको लेकर डीलरों को भी बार-बार विभाग के द्वारा अधिक से अधिक लोगों का ई-केवाईसी करने को लेकर आदेश दिया गया है. डीलरों ने बताया कि हमलोग सुबह से शाम तक अपनी दुकानों में ई केवाईसी करने को लेकर बैठे रहते हैं. उसके बाद भी लोगों के द्वारा ई केवाईसी में इंटरेस्ट नहीं लेने की वजह से अभी भी कई उपभोक्ता केवाईसी नहीं करा पाये हैं. जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने बताया कि छोटे बच्चों के फिंगरप्रिंट नहीं होने, कई लोग प्रदेश में रहने की वजह से, कई की शादी हो जाने की वजह से, कई नया राशन कार्ड बनवाने और कई लोगों का नाम त्रुटि होने की वजह से भी केवाईसी का कार्य प्रभावित हो रहा है. उसके बाद भी प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर लगातार प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों का ई-केवाईसी जल्द से जल्द प्रखंड क्षेत्र का हो सके. ऐसे भी कई कार्ड धारी है जो ई केवाईसी करने को लेकर इंटरेस्ट नहीं है. ऐसे लोगों से भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द अपना ई केवाईसी अविलंब राशन कार्ड में जुड़वा लें. अन्यथा राशन से वंचित होना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version