21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल सुबह नौ बजे तक शहर में बड़े वाहनों को रहेगी नो इंट्री

छठ को लेकर ट्रैफिक प्लान: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस उपाधीक्षक की ओर से जारी किया गया ट्रैफिक प्लान

कटिहार. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. यह ट्रैफिक प्लान बुधवार से ही लागू की गयी है. छठ पूजा पर्व के अवसर पर कटिहार शहर में ट्रैफिक व्यवस्था यातायात पुलिस उपाधीक्षक की ओर से ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. चार पहिया से उपर के सभी बड़े वाहन गुरुवार प्रातः 08:00 बजे से दिनांग 08.11.2024 को प्रातः 9.00 बजे तक शहर में प्रवेश निषेध रहेगा. दिनांक 07.11.2024 की दोपहर 12:00 बजे से तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन का परिचालन मिरचाईबाड़ी की ओर से शहीद चौक तक ही प्रवेश रहेगा. उसके आगे केवल दो पहिया वाहन ही शहर में प्रवेश करेगा तथा तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन का पार्किंग राजेन्द्र स्टेडियम में होगा.

बीएमपी मैदान में होगी वाहनों की पार्किंग

बीएमपी सात परिसर में छठ पूजा को लेकर जाने वाले छठ व्रती का वाहन को बीएमपी सात परिसर में ही पार्क किया जायेगा. कारी कोशी घाट पर जाने वाले छठ व्रती का वाहन पार्किंग हवाई अड्डा फिल्ड में किया जायेगा. कोलासी पुल घाट पर जाने वाले छठ व्रती का वाहन को घाट के पूरब भट्टा पर पार्क किया जायेगा. विजय बाबू पोखर घाट पर जाने वाले छठ व्रती का वाहन को घाट के 100 मीटर पहले (दुर्गा स्थान की ओर) जो खाली प्लॉट है. उसी जगह पार्क किया जायेगा. तीनगछिया काली मंदिर स्थित छठ घाट पर जाने वाले छठ व्रती का वाहन की पार्किंग बाजार समिति, तिनगछिया में की जायेगी. बैगना नहर घाट पर जाने वाले छठ व्रती का वाहन को सत्संग मंदिर स्थित परिसर में किया जायेगा.

आधा दर्जन से अधिक बनाये गये पार्किंग स्थल

यातायात थाना की ओर से आधा दर्जन स्थलों को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है. इसमें महिला थाना परिसर, राजेन्द्र स्टेडियम, महेश्वरी एकेडमी, इस्लामियां स्कूल, डीएस कॉलेज व बाजार समिति तीनगछिया शामिल है.

फोरलेन से होकर मनिहारी जायेगी वाहन

आईपीजी मॉल की ओर से मनिहारी की ओर जाने वाली बड़ी वाहन शहर में प्रवेश न कर फोरलेन के द्वारा उदामारेखा होते हुए मनिहारी की ओर निकलेंगे. इसी प्रकार मनिहारी से रौतारा की ओर जाने वाली बड़ी वाहन फोरलेन होते हुए रौतारा की ओर जायेंगे.

न्यू मार्केट में सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक

छह नवंबर को प्रातः 04:00 बजे से लेकर दिनांक 07-11-2024 को दोपहर 01:00 बजे तक न्यू मार्केट फल व शब्जी मंडी में चारों दिशाओं से ई रिक्शा, टेम्पु, चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन एवं रिक्शा का प्रवेश निषेध रहेगा. यथासंभव छठ पूजा व्रती अपनी वाहन का पार्किंग राजेन्द्र स्टेडियम, महेश्वरी एकेडमी, इंडोर स्टेडियम, जिला परिषद डाकबंगला आदि स्थानों पर सुविधानुसार कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें