फ्लड फाइटिंग का कार्य में जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम
डीएम ने तटबंध निरीक्षण कर बाढ़ की स्थिति की स्थिति से हुए अवगत
बलिया बेलौन. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीना ने शनिवार को झौआ, बहरहाल सहित तटबंध का विभिन्न संवेदनशील स्थल का जायजा लेते हुए महानंदा में संभावित बाढ की स्थिति से अवगत हुए. इस अवसर पर एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम सहित विभागीय अधिकारी, सीओ रिज़वान आलम आदि उपस्थित रहे. तटबंध की सुरक्षा को लेकर विभागीय अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा की फ्लड फाइटिंग का कार्य में जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. तटबंध की सुरक्षा के लिए सभी तरह का आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने की सलाह दी. बहरहाल तटबंध में फ्लड फाइटिंग कार्य का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा की महानंदा का जलस्तर बढ़ रहा है. बाढ़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. आपदा विभाग पटना सचिवालय से संभावित बाढ़ को लेकर हाई एलर्ट जारी किया गया है. किसी भी तरह की आपदा, बाढ़, तटबंध की सुरक्षा आदि से निपटने के लिए जिला स्तर पर तैयारी पूरी है. बाढ़ की स्थिति भयावह होने की स्थिति में लोगों को संयम से काम लेने की बात कहते हुए कहा की जिला प्रशासन हर तरह से सहयोग करेगा. बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए प्लास्टिक, सूखा राशन, बाढ़ आपदा कीट, नाव की व्यवस्था प्रखंड स्तर पर की गयी है. लोगों की सुरक्षा के ऊंचा एवं सुरक्षित स्थान पहले से चिह्नित है. उन्होंने कहा की बाढ़ प्राकृतिक आपदा है. इसमें एक-दूसरे को सहयोग करने की जरूरत है. बाढ़ आने पर अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर प्रशासन को इस की सूचना देनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है