लापता व्यवसायी युवक का पांचवें दिन नहीं मिला सुराग

परिवार को अनहोनी का सता रहा है डर

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:44 PM

कुरसेला. कुरसेला के हार्डवेयर व्यवसायी युवक के लापता होने के पांच दिन गुजर जाने के बाद सुराग नहीं मिल पाया है. बहुत प्रयासों के बावजूद व्यवसायी युवक के करीब पहुंचने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. लापता व्यवसायी युवक को लेकर परिवार में मायूसी छायी है. परिवार के लोग युवक के नहीं मिलने को लेकर आशंकाओं का कयास लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, अमन के मोबादल लोकेशन के आधार पर थाना पुलिस यूपी उसके तलाश में गयी थी. व्यवसायी युवक के परिवार के सदस्य पुलिस के साथ गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से अयोध्या गोंडा वाराणसी गोरखपुर आदि जगहों पर मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर व्यवसायी युवक का तलाश किया गया. मगर उसे ट्रेस कर तलाश करने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. बताया गया कि व्यवसायी युवक का मोबाइल लोकेशन हमेशा बदलता रहता था. मोबाइल फोन का स्वीच कुछ समय के लिए आन होता था. उसके बाद अधिकतर समय फोन का स्वीच आफ रहता था. ऐसे में पुलिस के लिये उसको ट्रेस कर ढ़ुढ पाना मुश्किल बन गया. जानकारी में बताया गया कि पुलिस और परिवार के सदस्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर उसे तलाश कर वापस कुरसेला लौट कर आने वाले हैं.थाना पुलिस के लिए व्यवसायी युवक को तलाश करना चुनौती बन गया है.बताया जाता है कि लापता हार्डवेयर व्यवसायी युवक का महज कुछ मिनटों के लिए मोबाइल फोन खुलता है और उसके बाद स्वीच आफ होकर लोकेशन से दुर हो जाता है.इन स्थितियों में पुलिस के लिये अंधेरे में हाथ पैर मारने जैसा हो गया है. जानकारों का कहना है कि विशेष तकनीकी आधार पर मोबाइल का स्वीच आफ होने पर उनका ट्रेस करने का प्रयास किया जा सकता है. क्षेत्र में व्यवसायी युवक के गायब होने को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही है. युवक के रहस्यमय ढंग से अचानक लापता होने के मामले के संबंध में खास जानकारी बाहर नहीं आ सकी है. बहरहाल व्यवसायी युवक के बरामदगी में विलंब होने से लोगों में इस बात का चर्चा बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version