11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव: तीसरे चरण में चार प्रखंड के 34 पैक्स के लिए नामांकन शुरू

द्वितीय चरण का नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया संपन्न

कटिहार. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से जारी दिशानिर्देश के आलोक में पैक्स चुनाव के द्वितीय चरण के तहत जिले के चार प्रखंड के 34 पैक्स के लिए नामांकन दाखिल करने प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हो गया है. जबकि शनिवार से ही तीसरे चरण के तहत चार प्रखंड के 34 पैक्स के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. संबंधित प्रखंड मुख्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र 18 नवंबर तक दाखिल किया जायेगा. जबकि 19 एवं 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. अभ्यर्थी 22 नवंबर को अपना नाम वापस ले सकेंगे तथा इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित की चिह्न आवंटित की जायेगी. तीसरा चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी अथवा 30 नवंबर को मतगणना कराया जायेगा. इस चरण में कटिहार प्रखंड के कटिहार, गरभेली, डहेरिया, दलन पश्चिम, दलन पूरब, भवाड़ा, सिरनियां पश्चिम व सिरनियां पूरब, डंडखोरा प्रखंड के डंडखोरा, द्वाशय, भमरैली, महेशपुर व रायपुर, हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर, बलुआ व रामपुर, कोढ़ा प्रखंड के खेरिया, चंदवा, दिघरी, फुलवरिया, बसगढ़ा, बहरखाल, बावनगंज, बिनोदपुर, भटवारा, मकदमपुर, मधुरा, महिनाथपुर, मुसापुर, राजवाड़ा, रामपुर, विशनपुर, विषहरिया व सिमरिया दक्षिण पैक्स के लिए मतदान कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें