चार प्रखंडों के 34 पैक्स के लिये आज से भरे जायेंगे नामांकन

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के आलोक में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 6:01 PM

पैक्स चुनाव तीसरा चरण : प्रशासनिक तैयारी पूरी, 29 को होगा मतदान प्रतिनिधि, कटिहार, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के आलोक में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. चार प्रखंडों के 34 पैक्स के लिए 16 से 18 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. 19 व 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. अभ्यार्थी 22 नवंबर को अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित की जायेगी. तीसरा चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी अथवा 30 नवंबर को मतगणना करायी जायेगी. इस चरण में कटिहार प्रखंड के कटिहार, गरभेली, डहेरिया, दलन पश्चिम, दलन पूरब, भवाड़ा, सिरनियां पश्चिम व सिरनियां पूरब, डंडखोरा प्रखंड के डंडखोरा, द्वाशय, भमरैली, महेशपुर व रायपुर, हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर, बलुआ व रामपुर, कोढ़ा प्रखंड के खेरिया, चंदवा, दिघरी, फुलवरिया, बसगढ़ा, बहरखाल, बावनगंज, बिनोदपुर, भटवारा, मकदमपुर, मधुरा, महिनाथपुर, मुसापुर, राजवाड़ा, रामपुर, विशनपुर, विषहरिया व सिमरिया दक्षिण पैक्स के लिए मतदान कराया जायगा. इसके लिए 30 अक्तूबर को सूचना का प्रकाशन किया गया. दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन दूसरे चरण के तहत चार प्रखंडों के 34 पैक्स चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के तहत 27 नवंबर को बरारी प्रखंड के 16, कुरसेला प्रखंड के पांच, समेली प्रखंड के चार व फलका प्रखंड के नौ पैक्स के लिए मतदान कराया जायेगा. इस चरण में बरारी प्रखंड के उतरी भंडारतल, कांतनगर, जगदीशपुर, दक्षिण भंडारतल, दुर्गापुर, पश्चिमी बारीनगर, पूर्वी बारीनगर, बरेटा, बैसा गोविन्दपुर, मोहना चांदपुर, रौनिया, लक्ष्मीपुर, शिशिया, सिक्कट, सुखासन व सुजापुर, कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर, जरलाही, दक्षिणी मुरादपुर, पूर्वी मुरादपुर व शाहपुर धर्मी, समेली प्रखंड के पश्चिमी चांदपुर, पूर्वी चांदपुर, मलहरिया व मुरादपुर व फलका प्रखंड के गोबिंदपुर, पीरमोकाम, भंगहा, भरसिया, मघेली, शब्दा, सालेहपुर, सौहथा दक्षिण व हथवाड़ा पैक्स के लिए मतदान कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version