ठंड से आमजनजीवन अस्त व्यस्त

ठंड से आमजनजीवन अस्त व्यस्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:28 PM

प्रतिनिधि, कोढ़ा कोहरे के चादर से शुक्रवार को पूरा क्षेत्र लिपटा रहा. लोग ठंड के मारण कांपते रहे. लगभग नौ बजे यकायक धूप खिल उठा. लोगों में एक खुशी की लहर दौड़ गयी कि आज मौसम साफ करेगा. पर देखते ही देखते सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौनी के कारण धूप गायब हो गयी. उसके बाद पूरा दिन आंख मिचौनी का खेल जारी रहा. लोगों को कभी धूप कभी साया से रूबरू होना पड़ा. धूप जैसे ही खिलती थी. लोगों में एक खुशी सी होती थी. पर देखते ही देखते सूरज को बादल अपने आगोश में लेता था. उसके बाद फिर वही सूरतेहाल पैदा हो जाता था. हालांकि इस बीच पछुआ हवा का तेज परवाह के कारण कनकनी बरकरार रही. कुल मिलाकर गुरुवार के वनिस्पत शुक्रवार को ठंड ने थोड़ा काम सताया. सड़कों पर थोड़ी हलचल रही. हालांकि संध्या बेला के बाद ठंड का सितम एक बार फिर जारी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version