नेशनल हो या इंटरनेशनल किसी माफिया से नहीं डरता : पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा, मेरी रक्षा के लिए मेरी जनता ही काफी
कटिहार. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे, जहां उनका जाप के पूर्व प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान,वकील दास व पूर्व जिलाध्यक्ष अरूण सिंह सहित समर्थकों द्वारा जोरदार अभिनंदन किया. इस दौरान सांसद पप्पू यादव सर्वप्रथम प्लस टू इस्लामिया विद्यालय पहुंचे जहां विद्यालय की और से आयोजित वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया, और कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मौजूद शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को संबोधित किये. इसके पश्चात सांसद पप्पू यादव रामपाड़ा पहुंचे, जहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार उनको धमकी जरूर मिल रही है, लेकिन वह न पाकिस्तान के क्रिमिनल और न ही मलेशिया और न ही नेपाल के क्रिमिनल से डरते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी रक्षा के लिए मेरी जनता ही काफी है. सांसद पप्पू यादव ने झारखंड के चुनाव में एक बार फिर से हेमंत सोरेन के सरकार बनने और उनकी जीत का दावा करते हुए कहा कि झारखंड की जनता एक बार फिर से मन बना चुकी है कि हेमंत सोरेन को फिर से झारखंड का मुख्यमंत्री बनाएंगे. वहीं सांसद यादव ने महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर भी कहा कि महाराष्ट्र में भी भाजपा को शिकस्त मिलने वाली हैं. पूरे देश में जिस प्रकार भाजपा नफरत फैलाकर राजनीति करने का प्रयास कर रही है अब जनता भी जागरूक हो चुकी है. इसलिए आने वाले चुनाव में भी भाजपा का सफाया तय है. मौके पर नैयर मसूद खान, अरुण सिंह, सुनील भारती, वकील दास, तौसीफ अख्तर, चंदन यादव, रवि कर्ण,अब्दुल शकीम, अनिल शाह, ऐनूल, साबिर, अजय पोद्दार, कासिफ खान, अधिवक्ता शुभम कुमार, इम्तियाजुल, इंद्रदेव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है