शहर में जाम की समस्या से शहरवासियों को नहीं मिल रहा छुटकारा

शहर के मुख्य चौक- चौराहा पर जाम से प्रतिदिन लोग हो रहे परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:01 PM

कटिहार. आगामी माह पर्व त्यौहार व सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर चलने वाले लिखित परीक्षा को लेकर शहर में आये दिन अतिरिक्त लोगों का दबाव बन रहा है. इससे हर हमेशा जाम के झाम से शहरवासियों को छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. आये दिन शहर के मुख्य चौराहों पर जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. दिन हो या रात कभी भी सड़क पर जाम लगना आम हो गया है. इससे बाहर से आने वाले व मरीजों के परिजनों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. मंगलवार को विभिन्न चौक-चौराहों के साथ कई सड़क पर जाम के झाम से लोग परेशान रहें. जाम में फंस कर सरकारी कार्यालयों में जहां विलंब से पहुंचने को कर्मचारी मजबूर रहें. दूसरी ओर बाहर से आने वाले आंख, पेट, खांसी, सर्दी, बुखार आदि के मरीज व उनके परिजनों का बुरा हाल रहा. डॉक्टरों का हब के रूप में पहचान बनाने वाला विनोदपुर हो या फिर दुर्गास्थान जाने वाली सड़क रूक-रूक कर जाम से लोग परेशान रहें. खासकर दुर्गापुर स्थित अक्सर जाम लग जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई. मालूम हो कि उक्त मोहल्ले में नेत्र के अलावा कई जांच पैथोलॉजी होने के साथ सड़क संकरी होने के कारण अक्सर जाम की समस्या से लोगों को दोचार होना पड़ रहा है.

सड़क किनारे वाहन लगाने से होती है परेशानी

जांच कराने आने वाले मरीजों के परिजनों में आकांक्षा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, राहुल कुमार समेत अन्य का कहना था कि शहर में स्थायी पार्किंग व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ता है. स्थानीय पार्षदों में नितेश कुमार सिंह निक्कू, पार्षद पति मनोज कुमार मिश्रा, प्रमोद महतो समेत कई की माने तो सड़क किनारे व बीच में जहां- तहां वाहन लगाने व सड़क पर दुकान सजाने की वजह से अक्सर जाम की समस्या से लोग परेशान होते हैं. अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है. तभी जाकर सड़क खाली हो पायेगा और जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल पायेगा.

इन सड़कों पर अधिक लगता है जाम

कई पार्षदों का कहना है कि इन दिनों शहर में विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. कई जगहों पर नाला निर्माण तो कहीं सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. इससे शहर के कई सड़कों पर जाम की समस्या से लोग परेशान होते हैं. खासकर दुर्गापुर,एमजी रोड, दुर्गा स्थान, महमूद चौक, सदर अस्पताल रोड, एमजेएम कॉलेज रोड, बाटा चौक, न्यू मार्केट, हरिगंज चौक, मिरचाईबाड़ी जाने वाली सड़क पर जाम की समस्या आम हो गयी है.

कहते हैं नगर आयुक्तशहर में विकास कार्य होने की वजह से आवागमन बंद कर दिये जाने के कारण दूसरी सड़क पर अत्यधिक दबाव बढ़ जाने के कारण कभी कभी जाम की समस्या हो जाती है. सड़क पर से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है. पर्व त्योहार को देखते हुए जाम से निबटारा के लिए रणनीति बनाया गया है.

कुमार मंगलम, आयुक्त, नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version