कटिहार. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की और से तय कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाना बिहार वासियों को छला जा रहा है. बिहार के बंटवारे के बाद बिहार में ना तो उद्योग है ना ही कल कारखाने हैं. जो भी आय का श्रोत था वह झारखंड जा चुका है. इसलिए कांग्रेस पार्टी मांग कर रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाये. बिहार में जो सरकार चल रही है उसमें बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं. उन्हें अभी मुद्दे पर अवश्य आवाज उठानी चाहिए. केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसको लेकर बिहार के लोगों को भी जागरूक होना होगा. सभी को आवाज बुलंद करनी होगी. जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कांग्रेस पार्टी बीते कई वर्षों से लगातार मांग कर रही है. धरना की अध्यक्ष सदर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार पोद्दार ने की. संचालन किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास ने किया. मौके पर पूर्व विधायक सुनीता देवी, संजय सिंह, अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव, पंकज तंबाखुवाला, राजेश रंजन मिश्रा, मिनाक्षी श्वेता, प्रहलाद गुप्ता, प्रो विनोद यादव, सउद आलम, मन्नी पासवान, निक्कू सिंह, इश्तियाक आलम, सिकंदर मंडल, कुमार गौरव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है