मैं नहीं, बल्कि पूर्णिया की सभी जनता लड़ रही है चुनाव : पप्पू यादव
फलका में समर्थकों के साथ पप्पू यादव ने किया बाइक से रोड शो
पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय उमीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर फलका प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाइक से जनसंपर्क अभियान व रोड शो किया. रोड शो में उनके पीछे-पीछे बाइक से समर्थक चल रहे थे. यह रोड शो प्रखंड के अमोल गांव से शुरू होकर भरसिया, गिरयामा, निसुंदरा, सोहथा, गोपालपट्टी, फलका, गोबिंदपुर, महेशपुर, रंगाकोल, भंगहा, लोहनी, पोठिया, शब्दा गांव होते हुए कोढ़ा प्रखंड की ओर निकल गया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की अपील किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूरे देश में हॉट सीट बन गया है. क्योंकि यह चुनाव पूर्णिया की सभी जनता लड़ रही है. पूर्णिया वासियों के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट बन गयी है. पूर्णिया के लोगो का जो प्यार मिल रहा है कोई भी ताकत मुझे नहीं हरा सकती. इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी सात संकल्प भ्रष्टाचार मुक्त सरकारी कार्यालय, अगले पांच वर्षों में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के 10 हजार परिवारों को रोजगार, 24 घंटे मुफ्त स्वास्थ्य सेवा व नि:शुल्क एंबुलेंस, सीमांचल कोसी औद्योगिक कॉरिडोर एवं पूर्णिया एयरपोर्ट को चालू कराना, हर पंचायत में स्टेडियम के साथ जिम व लाइब्रेरी, बीपीएल से नीचे गरीब परिवार की बेटियों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए अनुदान के साथ रोजगार की गारंटी, सबकी सुरक्षा सबको न्याय सबकी सेवा आदि संकल्पों को दोहराया.