हेलमेट नहीं लगाने वालों को फूल का माला पहनाकर कराया गया शर्मीदा

हेलमेट नहीं लगाने वालों को फूल का माला पहनाकर कराया गया शर्मीदा

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:56 PM

कटिहार सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों का पालन करें. इसको लेकर यातायात प्रभारी दिनेश कुमार के द्वारा अनोखे अंदाज में नियमों का पालन करने को लेकर वाहन चालक से आग्रह किया गया. नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर के साथ ट्रैफिक पुलिस के द्वारा हेलमेट न लगाने वाले लोगों को फूल माला पहनकर उन्हें अपनी गलती का एहसास दिलाया गया. कटिहार जेल गेट के निकट इस अभियान के तहत हेलमेट न लगाकर चलने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस करायी गयी. चालक भी मौके पर कसम खायी कि आइंदा वह आगे से हेलमेट लगाकर बाइक चलायेंगे. मौके पर यातायात प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि निर्देश के आलोक में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हेलमेट नहीं लगाने वाले लोगों को माला पहनाकर उन्हें अपनी गलती से अवगत कराने के लिए शर्मिंदगी महसूस हो इसलिए फूल का माला पहना रहे है. प्रभारी दिनेश कुमार ने लोगों से अपील कि की हमेशा हेलमेट लगाकर चलें जिससे आपकी सुरक्षा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version