13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KB Jha College: केबी झा कॉलेज में अब 40-40 सीट पर होगा बीबीए व बीसीए में नामांकन

KB Jha College: केबी झा कॉलेज में बीसीए व बीबीए में अब 60-60 के बदले 40-40 सीटों पर छात्र नामांकन ले सकेंगे. ऐसा इसलिए कि एआईसीटीई न्यू दिल्ली ने सत्र 2024-25 में इतने ही सीटों पर नामांकन के लिए मान्यता प्रदान किया है.

KB Jha College: केबी झा कॉलेज में बीसीए व बीबीए में अब 60-60 के बदले 40-40 सीटों पर छात्र नामांकन ले सकेंगे. ऐसा इसलिए कि एआईसीटीई न्यू दिल्ली ने सत्र 2024-25 में इतने ही सीटों पर नामांकन के लिए मान्यता प्रदान किया है. केबी झा काॅलेज प्रशासन की उदासीन रवैया कहें या फिर जानकारी का अभाव यह सफलता करीब तीसरे प्रयास के बाद हाथ लगी है. हालांकि देर से ही सही जिले एकमात्र पीयू का अंगीभूत इकाई के लिस्ट में केबी झा कॉलेज भी शामिल हो गया.

KB Jha College: चालीस बीबीए व बीसीए की सीट्स

जहां बीबीए की पढाई अनवरत जारी रखेगा. केबी झा कॉलेज के बीसीए को-ऑर्डिनेटर डॉ जकारिया ने बताया कि 14 अगस्त 2024 को जारी प्रिंट में बताया गया कि 12 जुलाई 2024 को ही केबी झा कॉलेज में बीसीए व बीबीए की मान्यता को लेकर पत्र जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि संबद्धता पीयू बोर्ड केबी झा कॉलेज में चालीस बीबीए व चालीस बीसीए के लिए मान्यता दी गयी है. उन्हाेंने बताया कि साठ सीटों पर छात्रों का नामांकन नहीं होने के कारण उनके स्तर से ही चालीस-चालीस सीट के लिए आवेदन दिया गया था. साठ सीट पर अधिक राशि लगने के कारण भी बीस सीट कम कर अप्लाई किया गया था. मालूम हो कि 2007 में डीएस कॉलेज और केबी झा कॉलेज में बीसीए व बीबीए कोर्स शुरू किया गया था.

अब केवल केबी झा कॉलेज में ही बीबीए की पढ़ाई होती है. जबकि बीसीए दोनों अंगीभूत इकाई केबी झा कॉलेज और डीएस कॉलेज में पढ़ाई होती है. इस बार डीएस कॉलेज नये सत्र 2024-25 के लिए साठ सीटों पर नामांकन के लिए मान्यता मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें