Loading election data...

अब 30 को नहीं होगी शिक्षकों की काउंसलिंग

काउंसलिंग की तिथि निर्धारित कर अभ्यर्थियों को दी जायेगी सूचना

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:12 PM

कटिहार. पूर्णिया विवि पीयू अंतर्गत बिहार राज्य विवि सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान के अभ्यर्थियों के सभी वांछित अभिलेखों के साथ काउंसलिंग सत्यापन को लेकर कुलाधिपति से अनुमति के लिए पूर्णिया विवि के पूर्व कुलपति डॉ राजनाथ यादव द्वारा भेजा गया था. तीन माह पूर्व उनका पावर सीमित कर दिये जाने और राजभवन से आदेश नहीं आने के बाद भी वर्तमान प्रभारी कुलपति डॉ पवन कुमार झा द्वारा 21 अगस्त को पत्र जारी कर तिथि निर्धारित कर दिया गया. 21 अगस्त 2024 को उनके आदेश पर कुलसचिव पीयू डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता द्वारा काउंसलिंग की तिथि एवं समय निर्धारित को लेकर पत्र जारी किया गया. पीयू अंतर्गत बिहार राज्य विवि सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान के अभ्यर्थियों की 30 अगस्त को काउंसलिंग के लिए सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों, अभिलेखों के संबिध में अभ्यर्थियों को पत्र के माध्यम से पूर्व में सूचित किया जा चुका है. सभी संबंधित अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया था कि 30 अगस्त को सभी वांछित अभिलेखों के साथ काउंसलिंग के सत्यापन समिति के समक्ष उपस्थित रहने को निर्देश व काउंसलिंग स्थल सीनेट हॉल पीयू व काउंसलिंग की तिथि एवं समय तीस अगस्त पूर्वाह्न 11 बजे दर्शाया गया था. इधर प्रभारी कुलसचिव पूर्णिया विवि के डॉ पटवारी यादव द्वारा वर्तमान प्रभारी कुलपति डॉ पवन कुमार झा के आदेश पर 28 अगस्त को एक पत्र जारी करते हुए विवि के 21 अगस्त 2024 द्वारा निर्धारित काउंसलिंग की तिथि 30 अगस्त को अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया. साथ ही काउंसलिंग की तिथि बाद में निर्धारित कर अभ्यर्थियों को सूचना दे दी जायेगी. जारी पत्र में संबंधित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग संबंधित जानकारी विवि के वेबसाइट का अवलोकन करते रहने को कहा गया. इससे प्रभारी कुलपति द्वारा नीतिगत निर्णय लिये जाने व पुन: स्थगित किये जाने के बाद से वैसे अभ्यर्थियों में मायूसी है. साथ ही उनलोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version