14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब प्रखंड स्तर पर दिव्यांगों का बनेगा यूडीआईडी कार्ड

जिला पदाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य विभाग को निर्देश

कटिहार. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल अस्पताल में दिव्यांग यूडीआइडी कार्ड बनाने के बाद अब प्रखंड स्तर पर दिव्यांगों का यूडीआइडी कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. दिव्यांगों की परेशानी को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य विभाग को प्रखंड स्तर पर दिव्यांग यूडीआइड कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. आगामी छह अगस्त से प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर चिकित्सा पदाधिकारी दिव्यांगों की दिव्यांगता जांच करने के उपरांत उनका यूडीआइडी कार्ड बनाया जायेगा. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 72 के तहत गठित जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक में कटिहार जिलान्तर्गत सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में वैसे दिव्यांगजन जिनका नया तथा पिछले वर्ष के पुराने ऑफलाईन दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर ऑनलाईन कर यूडीआईड का निर्माण किया जाना है. इसको लेकर सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्तर पर शिविर का आयोजन करना निर्देशित किया गया है. प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दिव्यांगों की संख्या के आधार पर चिन्हीत कर रोस्टर तैयार किया गया है. जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से जांच कर यूडीआइडी का निर्माण किया जायेगा. यह शिविर आगामी छह अगस्त से प्रखंड में आयोजन किया जायेगा. जिसमें छह एवं सात अगस्त को बलरामपुर, 13, 14 को अहमदाबाद, 20, 21 को कदवा, 27, 28 को आजमनगर, तीन सितंबर को प्राणपुर, चार सितंबर को बरारी, 10 को फलका, 11 को कुरसेला, 17 को डंडखोरा, 18 को बारसोई, 24 को समेली 25 को कोढ़ा, एक अक्तूबर को मनसाही एवं तीन अक्तूबर को हसनगंज प्रखंड में शिविर का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें