अब इंटर में नामांकन के लिए 31 तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन
10 वीं पास करनेवाले विद्यालय में ही होगा नामांकन
कटिहार. इंटरमीडिएट 2024-26 सत्र के लिए नामांकन की ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है. उल्लेखनीय है कि पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई निर्धारित की गयी थी. फिर इसके बाद बिहार बोर्ड ने तिथि को विस्तारित करते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 31 तक निर्धारित की है. इंटर में नामांकन से वंचित छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.ofss.bihar.in पर आवेदन कर सकते है. छात्र अपने पसंद के स्कूलों का विकल्प दे सकते है. उल्लेखनीय है कि 2018 से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में एडमिशन को लेकर इस तरह की व्यवस्था की है. कटिहार जिले में कुल 200 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राएं इंटर में नामांकन ले सकते है. छात्र&छात्राओं को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरने में किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए बोर्ड ने हेल्प सेंटर भी बनाया है. 11वीं (इंटर) एडमिशन के संबंध में किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए बोर्ड कार्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं.
10 वीं पास करनेवाले विद्यालय में ही होगा नामांकन
इस बार 11 वीं के नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब कॉलेज में नामांकन नहीं होगा. बोर्ड की ओर से जारी दिशानिर्देश में साफ कहा गया है कि सरकारी विद्यालयों से कक्षा 10 वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कक्षा 11 वीं में नामांकन उसी विद्यालय में लिया जायेगा. जहां से वे 10 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है. यदि किसी विद्यार्थी ने 11 वीं कक्षा में नामांकन के लिए उस सरकारी विद्यालय का विकल्प नहीं दिया है. जहां से उसने 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. तब भी उसका नामांकन उसके मूल सरकारी विद्यालय में ही उसके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में दिये गये प्रथम विकल्प में अंकित संकाय में किया जायेगा. अगर किसी सरकारी विद्यालय में नामांकन के लिए किसी खास संकाय की उपलब्धता नहीं है तो शिक्षा विभाग द्वारा संकाय की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. सरकारी अथवा गैर सरकारी सभी इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में चयन सूची के आधार पर नामांकन के उपरांत पूर्व में मिलने वाली स्लाईड-अप की व्यवस्था पूर्णतः समाप्त कर दी गयी है. विशेष परिस्थिति में विद्यार्थी अपना नामांकन अन्य शिक्षण संस्थानों में सीट रिक्तता के आधार पर स्पॉट एडमिशन के अवधि में ही करा पायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है