नीट यूजी परीक्षा में धांधली के विरुद्ध सड़क पर उतरा एनएसयूआई
केबी झा कॉलेज के सामने घंटों प्रदर्शन कर एनटीए चेयरमैन का फूंका पुतला
कटिहार. नीट परीक्षा में एनटीए की ओर से हुई धांधली और अनियमितता के विरोध में तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कटिहार एनएसयूआई ने सड़क पर उतरकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. इससे पूर्व केबी झा कॉलेज के सामने घंटों प्रदर्शन कर एनटीए चेयरमैन का पुतला जलाकर आक्रोश जताया. इसके बाद एनएसयूआइ के छात्र जिलाध्यक्ष अमित पासवान के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च ड्राइवर टोला, लंगड़ा बगान होते हुए जीआरपी चौक पर पहुंचकर घंटों प्रदर्शन किया गया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष अमित पासवान, एनएसयूआइ जेएनयू के उपाध्यक्ष मसूद रजा खान, प्रदेश सचिव निखल कुमार सिंह, फारुख हुसैन, जिला सचिव विशाल रमाणी, नकूल पासवान, मोनू पासवान, जुनैद खान, तनजीम, अजय कुमार समेत सैकड़ों छात्र नेता और कॉलेज के कई छात्र मौजूद रहे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने सरकार से नीट यूजी की परीक्षा फिर से कराने की मांग की. कहा कि अगर मांग नहीं मांगी गई तो आंदोलन का दायरा और बढ़ाया जायेगा. जेएनयू एनएसयूआई के उपाध्यक्ष मसूद खान ने कहा की नीट की परीक्षा में एनटीए द्वारा सारे नियमो को ताक पर रख कर धांधली कर पूरी तरह से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमित पासवान ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया. उन्होंने बताया कि नीट यूजी की परीक्षा में अधिक छात्रों को जीएस माक्स देकर छात्रों के काबलियत पर शंका जाहिर किया है. प्रदेश सचिव एनएसयूआई के निखिल कुमार सिंह ने बताया कि चूंकि छात्र देश का भविष्य होते हैं. इसलिए ये खिलवाड़ न सिर्फ छात्रों के बल्कि देश के भविष्य के साथ भी किया गया है. उन्होंने सरकार से इसकी जांच सीबीआई द्वारा करा त्वरित कार्रवाई कर सभी को जेल भेजा जाये. साथ ही साथ सर्वोच्च न्यायालय की मौजूदगी में फिर से निष्पक्ष तरीके से नीट की परीक्षा ली जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है