प्रखंड मुख्यालय व बूथों पर दिलाया गया शपथ
प्रखंड मुख्यालय व बूथों पर दिलाया गया शपथ
डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान नये मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया गया. साथ ही लोगों को लोकतात्रिक मूल्यों का पालन करते हुए स्वच्छ और स्वस्थ मतदान के लिए जाति, धर्म, वर्ग से उपर होकर बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलायी. मतदान केन्द्रों पर बीएलओ ने शपथ दिलायी. प्रखंड मुख्यालय में कर्मी तथा आमजनों कों प्रधान सहायक संजीद आलम ने शपथ दिलायी. सम्मानित होने पर नये मतदाताओं के चेहरे पर खुशी देखी गयी. प्रखंड मुख्यालय में शपथ लेने वालों में प्रवीण कुमार, अवधेश कुमार पासवान, इंद्रजीत कुमार, कौशल कुमार, सरोज कुमार राय, सुमित कुमार, संतोष यादव, चंदन प्रसाद, संजीव कुमार, जयदीप कुमार, रंजीत कुमार, तितुस हेम्ब्रम, निखा कुमारी, दिगंबर यादव, अवधेश साह सहित अन्य कर्मी व आमजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है