जमीन कब्जा करने से स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में अड़चन
जमीन कब्जा करने से स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में अड़चन
प्रतिनिधि, बलिया बेलौन बलिया बेलौन बाजार में बिहार सरकार की जमीन स्वास्थ्य केंद्र एवं थाना परिसर के बगल की जमीन का लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसके कारण भवन निर्माण कराने में परेशानी हो रही है. लोगों को कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. स्वास्थ्य केंद्र बलिया बेलौन की जमीन कई दशक से लोगों ने कब्जा किया हुआ है. स्वास्थ्य केंद्र बलिया बेलौन उत्क्रमित होकर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बनने के बाद अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बलिया बेलौन का नया भवन का निर्माण होना है. लेकिन भूमि अतिक्रमण हो जाने के कारण स्वास्थ्य केन्द्र का नया भवन बनाने में अड़चन आ रही है. क्षेत्र के लोगों ने बताया की कदवा भाग दो के 12 पंचायतों में एक मात्र अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र है. इसकी जमीन अतिक्रमण हो जाने के कारण यहां स्वास्थ्य केन्द्र का भवन नहीं बन रहा है. थाना के बगल में पेट्रोल पंप के सामने बिहार सरकार की जमीन में अवैध कब्जा होने से बिहार सरकार का भवन निर्माण का कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो रहा है. लोगों ने कदवा सीओ से बलिया बेलौन बाजार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है