Loading election data...

पीयू शिक्षक महासंघ के चुनाव में जिले के चारों अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकाें का कब्जा

अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष से लेकर संयुक्त सचिव पद पर विरोधियों को दी पटखनी

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:15 PM

कटिहार. पूर्णिया विवि शिक्षक महासंघ के चुनाव में जिले के चार अंगीभूत महाविद्यालयाें छह शिक्षकों ने अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष से लेकर संयुक्त सचिव के पद पर विरोधियों को पटखनी देकर कब्जा जमाने में सफल रहे हैं. इससे डीएस कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, केबी झा कॉलेज एवं आरडीएस कॉलेज सालमारी के शिक्षकों के साथ पीयू के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में भी हर्ष है. पीयू के शिक्षकेत्तर संघ के उपाध्यक्ष सह डीएस कॉलेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंभू कुमार यादव, डॉ एए ओंकार, प्रकाश कुमार सिंह, नीतीश् भारद्वाज समेत अन्य ने विजेता को हौसलाफजाई करते हुए बधाई दिया है. उनलोगों ने बताया कि 22 सितंबर को पीयू में हुए पीयू शिक्षक महासंघ के चुनाव में जिले के शिक्षक ने अलग-अलग पदों पर कब्जा जमाने में सफल रहे हैं. खासकर बीपीएससी से आये नये शिक्षकों के जलवा के सामने किसी की नहीं चल पायी. शिक्षकेत्तर कर्मचारियाें ने बताया कि पूर्व में पीयू शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष पद पर डॉ मनोज कुमार सिंह एमएल आया कॉलेज कसबा व महासचिव के पद पर डॉ विनोद कुमार ओझा डीएस कॉलेज के 2019 में निर्वाचित हुए थे. इस वर्ष पुन: शिक्षक महासंघ के चुनाव में एमएल आया कॉलेज कस्बा जो फिलवक्त डीएस काॅलेज में प्रतिनियुक्ति पर डीएस कॉलेज के हिन्दी विभाग के डॉ मनोज कुमार सिंह अध्यक्ष व इतिहास विषय के डॉ रतन कुमार दास महासचिव के पद पर विजयी हुए हैं. उन्होंने बताया कि डॉ विनोद कुमार ओझा को ललितनारायण मिथिला विवि दरभंगा के परीक्षा नियंत्रक बनाये जाने के कारण इस बार उन्होंने शिक्षक महासंघ के चुनाव से अपने आपको अलग कर लिया था,उनके जगह पर डीएस कॉलेज के इतिहास विषय के डॉ रतन कुमार दास ने महासचिव पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया था. बीपीएससी से आये युवा शिक्षकों में केबी झा कॉलेज के प्रो मिलन कुमार उपाध्यक्ष, केबी झा कॉलेज के ही हिन्दी विभाग के डॉ जितेश कुमार संयुक्त सचिव, एमजेएम महिला कॉलेज की कुमारी अर्चना को जिलाअध्यक्ष, आरडीस कॉलेज सालमारी के प्रो प्रफुल्ल कुमार को जिला सचिव, केबी झा कॉलेज के डाॅ मो जकारिया कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version