44 वर्षों से दर्जनों लोगों के नाम पर बंदोबस्त की गयी भूमि पर दबंगों का कब्जा
बंदोबस्ती भूमि की म्युटेशन नहीं होने पर दर्जनों लोग परेशान
आजमनगर. अंचल कार्यालय में उस वक्त कोलाहल मचने लगी जब प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरनागर व सालमारी पंचायत के दर्जनों लोगों की भीड़ अपने-अपने हाथों में बंदोबस्त परवाना लेकर पहुंच गए जिसमें कुछ लोगों को 44 वर्ष तो कुछ लोगों को 30 वर्ष पहले बंदोबस्ती परवाना मिला था. बावजूद इसके उक्त बंदोबस्त भूमि पर किसी दबंगों का कब्जा है. विनोद कुमार महतो, कृत्यानंदन महतो, किरो महतो आदि दर्जनों लोगों ने कहा कि हम लोगों के नाम से जमाबंदी कायम है. हमलोग लगातार लगान देते आ रहे हैं. लेकिन अभी भी हम लोगों के नाम से बंदोबस्त जमीन पर दबंगों का कब्जा है. कई बार अंचल कार्यालय को सूचित किया गया है फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर जोगेंद्र महतो, धर्मों महतो, मांगन कुमार महतो आदि दर्जनों लोग लगभग 5 वर्षों से आजमनगर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा बंदोबस्त की गई भूमि जिस पर दशकों से लोग निवास करते आ रहे हैं उसका म्युटेशन नहीं किया जा रहा है अंचल कर्मियों द्वारा बंदोबस्ती परवाना को फर्जी बताया जा रहा है और यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि निर्गत बंदोबस्ती परवाना का अभिलेख अंचल कार्यालय में उपस्थित नहीं है. वहीं इस संबंध में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिन्हा ने कहा कि इस मामले को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल संज्ञान में लें एवं उचित जांच कर उक्त अति पिछड़े भूमिहीन लोगों के नाम पर अविलंब जमाबंदी कायम किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है