Loading election data...

कांड निष्पादन में कोताही बरतने वाले अधिकारी नहीं बख्शे जायेंगे : डीआईजी

थाना में पहुंचे शिकायतकर्ता से बेहतर व्यवहार करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:27 PM

कटिहार. उप महानिरीक्षक विकास कुमार गुरुवार को कटिहार पहुंचे. डीआइजी के कटिहार पहुंचते ही समाहरणालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. तदोपरांत एसपी जितेंद्र कुमार सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, अंचल पुलिस निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी के साथ बैठक की. इस दौरान डीआईजी ने कांड निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. सभी अनुमंडल के थानों में दर्ज लंबित कांड की वस्तु स्थिति से अवगत हुए तथा कांड निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कांड निष्पादन में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. हर हाल में थानों में दर्ज लंबित कांड का निष्पादन तेज गति से करेंगे. अगर उक्त कांड का आरोपित फरार चल रहा है तो आरोपित के विरुद्ध सख्त छापेमारी करेंगे. अगर आरोपित जिला व शहर से बाहर है तो उसकी खोजबीन कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे. इसके बाद भी आरोपित का कोई सुराग नहीं लगता है तो न्यायालय से अपील कर न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती का तामिला करेंगे. जघन कांड के मामले में फरार चल रहे हैं. आरोपितों की हर हालत में गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे तथा ससमय आरोप पत्र, डायरी न्यायालय में प्रस्तुत कर एवं गवाहों की पेशी करायेंगे. ताकि साक्ष्य के आधार पर न्यायालय जघन कांड के आरोपित को सजा मुकर्रर कर सकें.

जिले में हो बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था

डीआइजी ने बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारी को जिले में बेहतर व्यवस्था कायम करने की बात कही. इसके लिए थाना में पहुंचे शिकायतकर्ता से बेहतर व्यवहार करेंगे. अपराधी घटना सहित अन्य किसी भी प्रकार की घटना, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न सहित अन्य सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचेंगे तथा उचित कार्रवाई करते हुए वादी पक्ष की शिकायत पर न्याय संगत कार्रवाई करेंगे. पुलिस व पब्लिक के बीच मित्रवत रिश्ता स्थापित करेंगे. सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी रूटिंग कार्य के तहत वाहनों की चेकिंग अभियान, बैंकिंग संस्थान का चेकिंग अभियान, दिवा एवं रात्रि गस्ती मुस्तैदी से करेंगे. इसके अलावा मादक पदार्थ की तस्करी एवं कारोबारी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान जारी रखेंगे. मिशन एट द रेंट आफ 75 के तहत कांडों का वर्गीकरण, प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन आदि की समीक्षा की गयी. शराब विक्रेता तस्कर एवं निर्माता के विद्युत किसी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे. डायल 112 की बाइक व जीप पेट्रोलिंग को निर्देशित कर जिले में अपराध पर अंकुश लगायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version