पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया छठ घाटों का निरीक्षण
पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया छठ घाटों का निरीक्षण
आजमनगर महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. इस दौरान आजमनगर प्रखंड के अधिकारियों ने छठ घाट की साफ-सफाई और गहरे पानी से बचने के लिए घाट के निकट नाव की व्यवस्था रखने और बांस से बेरिकेटिंग कर छठ व्रतियों को सुरक्षा प्रदान करने के दिशा निर्देश बीडीओ, सीओ एवं आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने छठ घाट समिति सदस्यों को दिया गया. साथ ही अधिकारियों ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर नाव की व्यवस्था की जायेगी. पर छठवर्ती महिलाओं और बच्चों को गहरे पानी की ओर जाने से रोकने के लिए छठ घाट समितियों ने बांस से बेरिकेटिंग करने की व्यवस्था अवश्य करा लेने कि बात कही. अधिकारियों ने आजमनगर, चंडी काली स्थान, चौलहर, मरीया, मढ़ही के निकट महानंदा किनारे आदि सहित कई मुख्य घाटों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करते हुए छठ घाट समितियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है