समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीद में तेजी लाएं अधिकारी
समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीद में तेजी लाएं अधिकारी
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की कार्यो की समीक्षा, दिये कई निर्देश प्रतिनिधि, कटिहार बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (मुख्य सचिव कोषांग) के निर्देश के आलोक में सभी विभागीय कार्यों के समन्वय के लिए प्रत्येक मंगलवार को मुख्य सचिव की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के मध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित निर्धारित की गयी है. इसी परिप्रेक्ष्य में इस चौथे मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से विभागीय कार्यों के समन्वय के लिए निर्धारित विभागों यथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, कैबिनेट सचिवालय विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भूविज्ञान विभाग, विधि विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, निषेध, उत्पाद शुल्क एवं निबंधन विभाग से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गयी. इस समीक्षात्मक बैठक में स्थानीय अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी जुड़े तथा आवश्यक निर्देशों को प्राप्त किया. बैठक में संबंधित विभागों के अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीद के मामले में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही धान मिल मालिकों के साथ एग्रीमेंट करना, हर प्रखंड एवं पंचायत स्तर खेल मैदान, पंचायत सरकार भवन, भू-लगान वसूली, सैरात, ऑनलाईन म्यूटेशन, परिमार्जन, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा एक एवं दो, ई-मापी, पॉवर सब-स्टेशन, ऑनलाईन एलपीसी, म्यूटेशन सहित अन्य संबंधित विभागों से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अवशयक दिशा निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी के उप विकास आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है