16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरे रे मेरी जान है राधा, तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा…

जन्माष्टमी के दूसरे दिन भेरिया रहिका में मेला का बच्चाें ने उठाया लुफ्त

कटिहार. शहर के भेरिया रहिका स्थित 1951 में राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रात्रि भजन जागरण का आयोजन किया गया. इससे पूर्व मंदिर परिसर में बज रहे अरे रे मेरी जान है राधा, तेरे पे कुर्बान मैं राधा… से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया. पूजा-अर्चना करने आये श्रद्धालु झूम उठे. इससे पूर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधे कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद मेला लगाया गया. मेले में युवा, बुजुर्ग से लेकर बच्चों ने भी भरपूर आनंद उठाया. पूजा कमेटी के गंगा चौहान, श्रीराम कुमार, कमल चौहान, सागर चौहान व प्रकाश कुमार ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार की देर रात आठ बजे के बाद भजन जागरण का आयोजन किया गया. जहां भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, रास लीला से लेकर कई किस्सों को जागरण के माध्यम से बताया गया. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पूर्व की भांति देर शाम मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी. क्या बच्चे, क्या युवा व क्या बुजूर्ग सभी ने मेला के दौरान अपनी- अपनी मनपसंद के सामानों की खरीदारी की. बच्चों के लिए लगाये गये झूला पर काफी भीड़ रही. छोटे छोटे बच्चों ने राउंड झूला का लुफ्त उठाया. खासकर बच्चों की भीड़ चाट च्वमिंग, पानीपुरी, माेमो आदि के स्टाॅल रही. पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि तीसरे दिन राधा कृष्ण की प्रतिमा गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें