इंजेक्शन लगाने के बाद वृद्ध की हुई मौत, परिजनों का हंगामा
परिजनों ने नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप
कटिहार. सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार की सुबह जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि गलत इंजेक्शन लगाये जाने के कारण मरीज की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के डेहरिया के रहने वाले 61 वर्ष हीरा मलिक को शरीर में कमजोरी होने पर उनके परिजनों ने सदर में भर्ती कराया था. हीरा मलिक के पुत्र मुन्ना मलिक की माने तो सुबह भर्ती करने के बाद अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे. नर्स द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि डॉक्टर आनेवाले हैं. सुबह सभी नसों की ड्यूटी चेंज होने के बाद ड्यूटी पर आये हुए नर्स ने मरीज हीरा मलिक को लगातार चार इंजेक्शन लगा दिया. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. मृतक हीरा मलिक के पुत्र मुन्ना मलिक ने बताया कि डॉक्टर नहीं रहने पर ट्रेनिंग ले रही नर्स ने लगातार चार इंजेक्शन लगा दिया. इसके बाद मेरे पिता हीरा मलिक की तबीयत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उनकी मौत हो गयी. मुन्ना मलिक ने बताया कि पिता हीरा मलिक को कमजोरी होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, यहां तक की सुबह मेरे पिता ने चाय बिस्किट भी अपने हाथों से खाया था. काफी देर तक हंगामा करने के बाद वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा समझाने बुझाने पर सभी शांत हुए और शव को लेकर अपने घर को चले गये. परिजनों ने सीधा आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही के कारण डॉक्टर की गैर मौजूदगी के कारण ही मरीज की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है