22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9 जुलाई को जिला में सांसद निकालेंगे धन्यवाद सह आभार यात्रा

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी

कटिहार. कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में गुरुवार को कांग्रेस की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के कटिहार जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किया. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर की जीत को लेकर सभी प्रखंडों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मिले मत को लेकर चर्चा किया गया. साथ ही लगातार जिले में हो रहे बिजली की समस्या का समाधान कैसे हो उसको लेकर भी चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद मुख्य रूप से कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि पूरे बिहार में कटिहार ऐसा जिला है. जहां कांग्रेस नेताओं की ओर से लोकसभा चुनाव के समापन के बाद पहली बार समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई है. यह जिलाध्यक्ष का सराहनीय कार्य है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि आगामी आठ जुलाई को कटिहार सांसद तारीक अनवर कटिहार पहुंचेंगे और उनका जोरदार अभिनंदन किया जायेगा. साथ ही 9 जुलाई से धन्यवाद सह आभार यात्रा पूरे जिला में निकाला जायेगा. जिसमें सांसद तारीक अनवर प्रखंड से लेकर पंचायत तक पहुंच कर लोगों से मिलेंगे. जिला अध्यक्ष यादव ने कहा कि कटिहार की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी तारीक अनवर पर विश्वास जताते हुए उन्हें जिताने का काम किया है. इसलिए जनता की जो भी समस्या है. उसे कैसे दूर किया जाय इसको लेकर अब युद्ध स्तर पर कार्य किया जायेगा. जिसमें मुख्य रूप से जिले में लगातार हो रहे बिजली की समस्या का समाधान कैसे हो इस पर भी पहले चर्चा होगी. किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि जनता के समस्या का समाधान कैसे हो इस पर सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. कांग्रेस के महिला जिला अध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव ने कहा की सांसद तारिक अनवर से महिलाओं के उत्थान को लेकर भी काफी उम्मीद है. नवनिर्वाचित सांसद कटिहार को विकसित कटिहार बनाने का काम करेंगे. इस अवसर पर संजय सिंह, पूर्व विधायक सुनीता देवी, जिला प्रवक्ता प्रहलाद गुप्ता, गोपाल सोनी, प्रो विनोद यादव, फिरोज कुरैशी, नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा, बरारी प्रखंड अध्यक्ष सिमरणजीत सिंह, कुरसेला अध्यक्ष राजीव कुमार, डंडखोरा अध्यक्ष सूरज कुमार, मनिहारी से मुन्ना, बलरामपुर से कैसेरे हिन्द, प्राणपुर अध्यक्ष मनोहर मंडल, रायसुदीन, वहाब, मतीन, युवा अध्यक्ष मन्नी पासवान, इस्तियाक, शंकर साह, प्रहलाद गुप्ता, पंकज तम्बाकूवाला, आंनद सिंह, फिरोज मुटुन, प्रभु पासवान, शकील, असलम, प्रीतम चक्रवर्ती, विवेका यादव, सउद मुखिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें