अभाविप के स्थापना दिवस पर सदस्यों ने किया 25 यूनिट रक्तदान

छात्रों की समस्याओं के निराकरण को एकत्र शक्ति का परिचायक है अभाविप

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 10:27 PM

कटिहार. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76 वां स्थापना दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में नगर कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन है. इसका नारा ज्ञान शील और एकता है. इसके बाद नगर इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संघ के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि यह संगठन छात्रों से प्रारंभ होकर छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए एक एकत्र छात्र शक्ति का परिचायक है. विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति है. विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है. स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है. बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद् समय-समय पर आंदोलन चलाता रहा है. बांग्लादेश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद् ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है. बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकार्ड है. मंगलवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में सदस्यों ने कुल 25 यूनिट रक्तदान किया. मौके पर जिला प्रमुख आभा मिश्रा, प्रांत सेवा प्रमुख राजा राम, विभाग परिचालक मुन्ना, नगर विस्तारक प्रशांत, सचिन वनवासी कल्याण आश्रम बबन कुमार झा, नगर परिचालक प्रमुख राम लाल, शिव शंकर रमाणी, प्रदेश एसडब्लूसी मेंबर विनय सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, जिला संयोजक सत्यम कुमार, नगर सह मंत्री राजा यादव, रोहन प्रसाद, रवि सिंह, विशाल सिंह, ध्रुव झा, विशाल मिश्र, अमित यादव, मोनू यादव, अमन कुमार, शुभम कुमार मनोज कुमार, लक्की कुमार, रंजन प्रमाणिक, जय कुमार, बृहस्पति वर्णवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version