Loading election data...

पुलिस पर हमला कर शराब तस्कर को छुड़ाने मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने किया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:26 PM

कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया में पुलिस पिकेट में तैनात सुरक्षाकर्मी पर हमला कर तथा हथियार का भय दिखाते हुए पांच महिला तस्कर को छुड़ाने व शराब से भरी ऑटो को लेकर भाग जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जबकि घटना में प्रयुक्त कार एवं दो बुलेट जब्त कर लिया है. शेष अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वाहन चेकिंग के क्रम में एक ऑटो से भारी मात्रा में शराब बरामद कर महिला तस्कर को कस्टडी में ले लिया. इसी दौरान दो बुलेट तथा एक कार में सवार सात से आठ अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर हथियार का भय दिखाते हुए पुलिस कस्टडी से महिला तस्कर को छुड़ाते हुए पकड़े गये ऑटो व उसमें लदे शराब को लेकर फरार हो गया. घटना को लेकर पुलिस कप्तान वैभव शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित किया गया. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी सीसीटीवी फुटेज एवं आम सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर छापेमारी की. मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा में छापेमारी कर अजय यादव पिता जवाहर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि घटना में प्रयुक्त दो बुलेट एवं कार भी जब्त कर लिया है. कार से शराब भी बरामद किया गया है. जिसे लेकर मनसाही थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. इस संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि एक आरोपित की गिरफ्तारी कर अन्य अपराधियों एवं महिला शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version