पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया

पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:11 PM

कोढ़ा नगर पंचायत कोढ़ा के वार्ड संख्या दो में पैक्स अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सिर्फ एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पप्पू मेहता की पत्नी मुन्नी देवी ने पैक्स अध्यक्ष के पद के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन को लेकर जानकारी देते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कैसर आलम ने बताया कि नामांकन के अंतिम तिथि पर अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ मुन्नी देवी का पर्चा प्राप्त हुआ है. सदस्य पद के लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा है. सामान्य वर्ग में तीन पुरुष एक महिला, पिछड़ा वर्ग में एक पुरुष एक महिला, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में एक पुरुष एक महिला, अध्यक्ष पद के लिए एक महिला प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान बादल कुमार, अमरेश ठाकुर, परिणीता मेहता, यशपाल सिंह, सीता देवी, ललिता देवी, सुमित राज, विक्रम कुमार ने सदस्य पद के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version