परिवार नियोजन पर एक दिवसीय सभी सीएचओ की दिया प्रशिक्षण
परिवार नियोजन पर एक दिवसीय सभी सीएचओ की दिया प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, कटिहार जिले में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम में परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिसमें स्थायी और अस्थायी उपाय लाभार्थियों के सही परामर्श और फील्ड में आने वाली चुनौतियों का समाधान कैसे किया जाय. इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक डॉ जहांगीर आलम ने प्रशिक्षण के दौरान सभी सीएचओ को परिवार नियोजन उपकरण व विधियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने, लाभार्थियों के फॉलोअप और जागरूकता बढ़ाने के तरीके सिखाये. मौके पर प्रभारी डीपीएम ने जिले में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष निर्देश दिया. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में परिवार नियोजन जागरूकता को बढ़ाने और लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीपीएम ने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए लाभार्थियों को उचित परामर्श देना और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने फील्ड में आने वाली चुनौतियों को समय रहते सुलझाने और लाभार्थियों के अपडेट पर जोर दिया. पीएसआई इंडिया मैनेजर शिल्पी सिंह ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन सामग्रियों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने और परिवार नियोजन लॉजिस्टिक्स प्रबंधन सूचना प्रणाली का सही तरीके से उपयोग करने का तरीका बताया. प्रशिक्षण में डीसीएम अश्विनी कुमार मिश्र, डीडीए सुरेश कुमार सभी प्रखंड के स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है