ग्रामीण पुलिस को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
ग्रामीण पुलिस को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, अमदाबाद अमदाबाद थाना में एडिशनल थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी ग्रामीण पुलिस को एक दिवसीय प्रशिक्षण दी गयी. उनके बीच लाठी, टॉर्च एवं विशील का वितरण किया गया. इस दौरान एडिशनल थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार बीट पॉलिसी का 1 जनवरी 2025 से लागू की गयी. उन्होंने बताया कि बीट पॉलिसी के तहत शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ क्षेत्र के सभी गतिविधियों पर जानकारी लेना एवं ध्यान रखना सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गयी. मौके पर पुअनि अखिलेश कुमार बैठा, पीएसआई जैकी कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल व ग्रामीण पुलिस मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है