मनसाही. मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के मटियारी रेलवे गेट एवं बलुआ कुंडली के बीच मुसहरी टोला के समीप गुल्लू ऋषि पिता स्व मांगन ऋषि की ट्रेन की चपेट में आने से मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक के पत्नी पुतुल देवी ने बताया की उनका पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं था. आरपीएफ विजय कुमार विश्वास, वेद प्रकाश, विपिन कुमार सिंह, सिविल पुलिस के एसआई रामाधार यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद के उपस्थित में पंचनामा करते हुए शव को परिजनों को सौंपा दिया.
दो युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयास, गिरफ्तार
मनसाही. थाना क्षेत्र में बीते देर शाम दो युवकों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के प्रयास किया. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लड़की अपने मामी के यहां आयी थी. इसी क्रम में घर से कुछ दूरी पर मामी मवेशी लाने गयी थी. पहले से ही घात लगाकर बैठे दो युवकों ने नाबालिग को अकेले पाकर गले में दुपट्टा लगाकर खींचकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. किसी तरह लड़की वहां से अपने आप को बचाते हुए भाग कर गांव में हल्ला किया. मामले को लेकर पीड़ित लड़की के मामी ने मनसाही थाने में लिखित आवेदन देते हुए दोनों युवकों को नामजद आरोपित बनाया है. आवेदन मिलने के बाद मनसाही थानाध्यक्ष आलोक राय ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपित को देर शाम गिरफ्तार करने में सफलता पायी एवं शनिवार की दोपहर को मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपित को न्याय हिरासत में जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है