कदम टोला में डायरिया से एक की मौत, लोगों में दहशत

प्रखंड क्षेत्र के सौरिया पंचायत अंतर्गत कदम टोला गांव में डायरिया के प्रकोप से लोगों में दहशत का माहौल है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:20 PM

डंडखोरा . प्रखंड क्षेत्र के सौरिया पंचायत अंतर्गत कदम टोला गांव में डायरिया के प्रकोप से लोगों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार की सुबह 50 वर्षीय पैरो देवी पति सहदेव मरैया की डायरिया के कारण मौत हो गयी. डायरिया से इस गांव में अब तक तीन व्यक्ति की मौत मृत्यु हो चुकी है. डायरिया से जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 22 वर्षीय युवक लखन मरैया पिता रामकिशुन मरैया जो कटिहार सदर में भर्ती होने के बाद मौत हो गयी. दूसरा मृतक आठ वर्षीय सोहन मरैया पिता ब्रह्मदेव मरैया डंडखोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होने के बाद कटिहार सदर जाने के क्रम में मौत हो गयी. जबकि 50 वर्षीय पैरो देवी की मौत शुक्रवार को हो गयी. जबकि प्रभावित व्यक्ति रामनारायण मरैया कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. गांव की नैना कुमारी, ब्रह्मदेव मरैया का इलाज फिलहाल घर पर चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले 20 सितंबर से यह गांव डायरिया से प्रभावित है. जबकि 24 सितंबर से मेडिकल टीम की ओर से यहां जांच की जा रही है. फिलहाल गांव में मेडिकल टीम कैंप लगाकर इलाज कर रही है. शुक्रवार को कटिहार से प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सरिका, जिला डीपीएम डॉ किसलय कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर सीमा नाहिद, यूनिसेफ नालेद्र आदि ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है. डंडखोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने गांव में मेडिकल टीम लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के डॉ शशिकांत सिंह, डॉ अशराहुल हक, आशा सुपरवाइजर शांता देवी, आशा चंदा देवी, हेल्थ मैनेजर भावेश रंजन आदि कई लोगों की निगरानी में मेडिकल टीम काम कर रही है. डायरिया से आठ घर प्रभावित हैं. इस बीच तीन लोगों की मौत के बाद से गांव में दहशत का माहौल बन गया है. गांव का जायजा लेने के लिए पहुंचे प्रभारी सीएस ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इस बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकता है. मेडिकल टीम कैंप कर रही है. जो भी जरूरी दवाई है, उसे दी जा रही है. साथ ही जांच भी की जा रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम भी यहां खानपान एवं रहन-सहन के बारे में लोगों को जागरुक कर रही है. दूषित पानी पीने एवं खान-पान की वजह से ही यह बीमारी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version