अमदाबाद. प्रखंड के दक्षिणी करिमुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 मेघु टोला गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से 38 वर्षीय डालू सिंह की मौत हो गयी. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी शनिचरी देवी ने बताया कि घर एवं आंगन में बाढ़ का पानी आ गया है. जिस वजह से हमलोग जिलेबी टोला सड़क पर शरण लिए हुए हैं. मंगलवार की सुबह करीब 4:00 बजे घर से सामान निकालकर जिलेबी टोला ले जाने के क्रम में बाढ़ के गहरे पानी में चले जाने से मेरे पति डालू सिंह की डूबने से मौत हो गयी. काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला गया. इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गयी. घटना की जानकारी जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी अमदाबाद एवं पुलिस प्रशासन को दी. हालांकि शव लेकर परिजन एवं ग्रामीणों ने अमदाबाद थाना पहुंच गये थे. जहां शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि मृतक डालू सिंह का एक 10 वर्षीय पुत्री एवं 8 वर्षीय एक पुत्र है. घटना को लेकर मृतक की पत्नी शनिचरी देवी का रो-रो कर कह रही थी कि अब किसके सहारे जियेंगे. हमारे बच्चे का भरण पोषण कौन करेगा. यह कहते हुए बेहोश हो जाती थी. मृतक डालू सिंह की मां एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.
कमला घाट पर स्नान के क्रम में एक व्यक्ति डूबा
फलका. प्रखंड के बरंडी नदी के बेलगच्छी घाट में डूबे अमित कुमार का शव दो दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक मिला भी नहीं था कि मंगलवार के दूसरी घटना मोरसंडा गांव के बरंडी नदी के कमला घाट में घट गयी. नहाने के दौरान एक व्यक्ति के पैर फिसलने से डूब गया. डूबने वाला व्यक्ति अवधेश ऋषि पूर्णिया जिला के मरंगा ठहरा गांव का निवासी था. वह एक वर्ष से मांगनपट्टी गांव में अपने सुसराल में पत्नी के साथ रहता था. ग्रामीणों ने बताया कि अवधेश ऋषि दोपहर नहाने के लिए नदी में गया. पैर फिसलने से वह पानी मे डूब गया. स्थानीय मुखिया ने प्रशासन को सूचना दिया. सूचना पाकर अंचलाधिकारी शोमी पोद्दार, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोर एवं एनडीआरएफ की टीम को ढूंढने में लगा दिया है. काफी मुशक्कत के बाद भी देर शाम तक लापता नहीं मिला था. दो दिन के अंदर दो व्यक्ति का डूबने से समूचे प्रखंड में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है