कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई चौक के समीप एक किराना की दुकान में तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने करीब एक लाख रुपये नकद व दुकान का कुछ कीमती सामान व कागजात की फाइल लूटकर फरार हो गये. पीड़ित किराना दुकानदार के द्वारा घटना की सूचना कोढ़ा थाना पुलिस को दी गयी और कोढ़ा थाना पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर किराना व्यवसायी राकेश कुमार भगत से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात्रि गरीब 9:30 बजे थाना क्षेत्र के पवई चौक के समीप राकेश कुमार भगत अपने किराना के दुकान पर बैठे हुए थे तथा उनके बड़े भाई नितेश भगत खाना खाने घर गए हुए थे कि इसी दौरान एक बाइक पर दो अज्ञात नकाबपोश अपराधी पहुंचकर किराना व्यवसायी राकेश कुमार भगत के साथ मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखाकर काउंटर में रखे करीब एक लाख रुपये लूट लिया और रजनीगंधा का डब्बा सिगरेट का डब्बा एवं जरूरी कागजात के फाइल लेकर फरार हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पवई चौक से गेड़ाबाड़ी की और फरार हो गया. मामले में किराना व्यवसायी राकेश कुमार भगत के द्वारा घटना की जानकारी कोढ़ा थाना अध्यक्ष को दी गयी. सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यवसाई राकेश कुमार भगत एवं नितेश कुमार उर्फ बौवा भगत से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान किराना व्यवसायी राकेश कुमार भगत ने पुलिस को बताया कि उनका भाई नितेश कुमार खाना खाने दुकान के पीछे घर चले गए थे तथा वे अपने दुकान पर बैठे हुए थे कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए जो नकाबपोश थे. उनके साथ मारपीट भी किया तथा बंदूक दिखाकर काउंटर में रखे कड़ीब एक लाख रुपये व दुकान का कुछ कीमती सामान एवं कागजात के फाइल लूट कर फरार हो गये. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित दुकानदार को अपने साथ लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संदिग्ध जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार के परिजन डरे व सहमे हुए हैं. पीड़ित दुकानदार की बहन नीतू कुमारी ने बतायी की उनके भाई दुकान पर बैठे हुए थे और एक बाइक पर तीन अपराधी आए और घटना को अंजाम दिये और उनके भाई के साथ मारपीट भी किये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है