14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो-पिकअप की टक्कर में एक महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर, दोनों की स्थिति नाजुक

कटिहार. कटिहार-मनिहारी फोरलेन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमारा व रोजितपुर के बीच रविवार की सुबह पिकअप वैन व ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गयी. जबकि चालक सहित एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने घायलों की गंभीर स्थिति को देख रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, हफलागंज निवासी कलीमुद्दीन उर्फ कैलु मियां की पत्नी ऑटो से सब्जी बेचने के लिए हफलागंज से न्यू मार्केट जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आती एक पिकअप भान से इसकी सीधी टक्कर हो गयी. ऑटो में सवार महिला यात्री सहित चालक व एक अन्य यात्री सवार थे. जोरदार धमाका की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर भागे तथा घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सक ने खैरूनिशा को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल व अस्पताल पहुंची. मृतक के परिजनों को सूचित किया. जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां खैरू निशा के शव को देखकर रोने बिलखने लगे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो गंभीर रूप से घायल पुरुष को बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य सेंटर रेफर कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. जबकि चालक फरार होने में सफल रहा.

शशि रंजन कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें